Home Latest Govt. Jobs Rajasthan Police Constable online Recruitment 2021

Rajasthan Police Constable online Recruitment 2021

Rajasthan Police Constable online Recruitment – राजस्थान पुलिस ने हाल ही में कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किये है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल टेलीकॉम और कांस्टेबल बैंड की नई भर्ती जारी हुयी है जिसमे कुल 4438 पद हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं। सभी योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 से 03 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार न्यूनतम कक्षा 10 और 12 है।

Latest Updates – Rajasthan Police has recently started taking online applications for constable recruitment. Rajasthan Police has released the new recruitment of Constable GD, Constable Driver, Constable Telecom and Constable Band in which there are total 4438 posts. Students who want to fill the form can fill the form by visiting the link given below.

जो छात्र Rajasthan Police Constable की तयारी कर रहे है उनका इंतजार अब ख़त्म हो चूका है अगर आप Rajasthan Police Constable की भर्ती के बारे में जानना चाहते हे तो आप सही जगह पर है हम आपको Rajasthan Police Constable भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी देंगे उसके लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े

Rajasthan Police Constable online Exam Form Last Date

Name of Exam Authority Department of Police, Rajasthan
Notification Out 29/10/2021
Exam Form Start Date10-11-2021
Exam Form Last Date03-12-2021
Pay Exam Fee Last Date 03/12/2021
Form ModeOnline
Name of ExaminationsRajasthan Police Constable Exam 2021
Article FocusRajasthan Police Constable online Recruitment 2021
Exam DateUpdate Soon
Admit Card5-7 Days Before Exam
Official Weblinkwww.police.rajasthan.gov.in

How To Fill Rajasthan Police Constable Exam Form

  • अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे जिनके पास SSO ID नहीं है उन्हें पहले अपनी SSO ID बनानी होगी ।
  • इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click करेंगेApply now link पर Click करने के बाद अपना आवेदन भरेगे
  • आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर लेयदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है ।
  • त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है ।
  • अभ्यर्थी सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नही किया जा सकेगा ।
  • OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग / ए.टी.एम . कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई – मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है ।
  • आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा ।
  • ऐसी स्तिथि में आपको आर्टिकल के निचे हेल्पलाइन नंबर दिए गए ह जिन पर आप कॉल करके अपने आवेदन के बारे में जान सकते है।
  • आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें ।
Rajasthan Police Constable online Recruitment

Fee Details For Rajasthan Police Constable Exam Form

categoryApplication Fee
सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतुRs. 500 /
राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतुRs. 400 /
समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतुRs. 400 /
सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी , जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है , के लिये परीक्षा शुल्कRs. 400 /

Eligibility For Rajasthan Police Constable Exam

Post न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस मान्यता प्राप्त स्कूल परीक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आर.ए.सी. / एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का प्रजाजन / नागरिक होना चाहिए ।
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिन्दी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है ।
  • जिला पुलिस – मान्यता प्राप्त स्कूल परीक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • आर.ए.सी. / एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित – मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
  • पुलिस दूरसंचार – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • कॉन्स्टेबल ड्राईवर पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक से न्यूनतम एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस ( LMV / HMV ) होना आवश्यक है । नोट- जो अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की निर्धारित परीक्षा में अध्ययनरत हैं वे भी इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं परन्तु उन्हें शारीरिक मापतौल के समय न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र / अंक तालिका प्रस्तुत करना आवश्यक है । यदि कोई अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण होने का मूल प्रमाण पत्र / अंक तालिका प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे शारीरिक मापतौल में Activate Windows सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।

 Age Limit For Rajasthan Police Constable Exam Form

आयु सीमा राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम , 1989 के नियम -11 ( 3 ) अनुसार उपरी आयु सीमा में सभी अभ्यार्थियों को 01 वर्ष का शिथिलन प्रदान किया गया है नियमानुसार आयु की गणना 01 जनवरी , 2022 को आधार मानकर निम्नानुसार की जावेगी ।

Post Name Minimum Age Maximum Age Male Maximum Age Female
Constable GD 01/01/2004 02/01/1998 02/01/1993
Constable Telecom 01/01/2004 02/01/1998 02/01/1993
Constable Band 01/01/2004 02/01/1998 02/01/1993
Constable Driver 01/01/2004 02/01/1995 02/01/1990

Selection Process For Rajasthan Police Constable

1. लिखित परीक्षा

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा

1. लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ ( objective type ) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी । प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे । गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25 % अंक काटा जायेगा । यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ.एम.आर. आधारित ( offline and OMR based ) होगी ।

विषयकुल प्रश्न अंक
विवेचना एंव तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान6060
सामान्य ज्ञान , सामान्य विज्ञान , सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर3535
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान / निमयों M की जानकारी । ( इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जायेगी )1010
राजस्थान के इतिहास , संस्कृति , कला , भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल150150

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा

Male Female
Height 168 CMS 152 CMS
Chest  81-86 CMS
Running 5 Km in 25 Minutes 5 Km in 35 Minutes

Read Full Notification Here

Important Link for Rajasthan Police Constable Exam 2021

Download full Notification click here

Online Form Apply Link

Download Admit Card Click Here (Available Soon)

Official Website

Best Books For Rajasthan Police Constable Exam 2021

Best Books For Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021

Best Books for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021

FAQ For Rajasthan Police Constable online Recruitment 2021

1. Rajasthan Police Constable परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि कब है ?

Ans. Rajasthan Police Constable परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि – 10-11-2021

2. Rajasthan Police Constable परीक्षा कब है ?

Ans. Rajasthan Police Constable परीक्षा January 2022 में होने की संभावना है अभी तक कोई तिथि decide नहीं हुई है दिनांक आते ही हम आपको यहां प्रोवाइड करवा देंगे

3. Rajasthan Police Constable परीक्षा का एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें ?

Ans. Rajasthan Police Constable का एडमिट कार्ड आप निचे ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है या ओरिजनल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है

4. Rajasthan Police Constable परीक्षा 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक कोनसी है ?

Ans. Rajasthan Police Constable परीक्षा 2021 के लिए 5 ऐसी बुक्स की जिनके बारे में आप जानना चाहते है तो आप uniresult.co.in पर जाए वहां आपको 5 बेस्ट पुस्तकों के बारे में बताया गया है

5. Rajasthan Police Constable परीक्षा 2021 के लिए पूर्ण अधिसूचना डाउनलोड कहा से करें?

हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं यदि आपको अभी भी Rajasthan Police Constable online Recruitment 2021 के बारे में कोई संदेह है तो आप नीचे टिप्पणी कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे और आप हमारे ईमेल पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं ।

Rate this post
Previous articleRajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching
Next articleBest Books For Rajasthan Police Constable Exam 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here