Rajasthan Patwari Exam Best Books and Courses – प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले विद्यार्थियों को बेस्ट बुक्स और बेस्ट कोर्सेज को जानने में दिक्क्त आती है तो हम आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Experts की राय लेकर आपके लिए हर प्रतियोगी एग्जाम की बेस्ट बुक्स और कोर्सेज प्रोवाइड करेंगे इस आर्टिकल में आपको Patwari की बेस्ट बुक्स और बेस्ट कोर्सेज के बारे में बतायंगे जिसे पढ़कर आप 100 % सिलेक्शन ले सकते है
If you want to know about the best books and courses of Patwari exam, then you are in the right place, we will tell you all the books related to Patwari exam, for that you have to read the article completely.
Rajasthan Patwari Exam Syallbus
विषय | लगभग वेटेज | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स | 25 | 38 | 76 |
भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थान की राजनीति | 20 | 30 | 60 |
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी | 15 | 22 | 44 |
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता | 30 | 45 | 90 |
बेसिक कंप्यूटर | 10 | 15 | 30 |
कुल | 100 | 150 | 300 |
1. General Science; History, polity, and geography of India; General knowledge, current affairs
- विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान , मानव शरीर , आहार एवं पोषण , स्वास्थ्य देखभाल
- प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक ( 18 वीं ) शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक ) घटनाएं
- भारतीय संविधान , राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली , संवैधानिक विकास
- भारत की भौगोलिक विशेषताएं , पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
- समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें
2. Geography, History, culture and polity of Rajasthan
- राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाऐं
- राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल , राज्य विधान सभा , उच्च न्यायालय , राजस्थान लोक सेवा आयोग , जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग , राज्य निर्वाचन आयोग , लोकायुक्त , ज् सूचना आयोग , लोक नीति
- सामाजिक – सांस्कृतिक मुद्दे ।
- स्वतन्त्रता आन्दोलन जन – जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
- लोक कलाऐं , चित्रकलाऐं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य ।
- मेले , त्यौहार , लोकसंगीत एवं लोकनृत्य ।
- राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत , साहित्य ।
- राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन सन्त एवं लोकदेवता ।
- महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ।
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व |
3. General English & Hindi
( i ) सामान्य हिन्दी
- दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि – विच्छेद ।
- उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द – संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना , इनकी पहचान ।
- समस्त ( सामासिक ) पद की रचना करना , समस्त ( सामासिक ) पद का विग्रह करना ।
- शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
- पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
- शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना ।
- वाक्य शुद्धि वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण ।
- वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द ।
- पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द
- मुहावरे एवं लोकोक्ति
( ii ) General English
- Comprehension of unseen passage .
- Correction of common errors ; correct usage
- Synonym / antonym .
- Phrases and idioms .
4. Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency
- Making series / analogy .
- Figure matrix questions , Classification .
- Alphabet test .
- Passage and conclusions .
- Blood relations .
- Coding – decoding .
- Direction sense test .
- Sitting arrangement .
- Input output .
- Number Ranking and Time Square .
- Making judgments .
- Logical arrangement of words .
- Inserting the missing character / number .
- Mathematical operations , average , ratio .
- Area and volume .
- Percent .
- Simple and compound interest .
- Unitary Method .
- Profit & Loss .
5. Basic Computer
- Characteristics of Computers
- Computer Organization including RAM , ROM , File System , Input Devices , Computer Software- Relationship between Hardware & Software .
- Operating System
- MS – Office ( Exposure of word , Excel / Spread Sheet , Power Point )
Rajasthan Patwari Exam Best Books and Courses
अब हम बात करते है Rajasthan Patwari Exam की 5 ऐसी बुक्स की जिनके बारे में आप जानना चाहते है सबसे पहले हम बात करते है उस बुक की जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वह है सिखवाल प्रकासन patwar exam guide इस बुक में complete सिलेबस है तथा पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढ़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है।
दूसरी बुक लक्ष्य की है जिसमे Rajasthan Patwari Exam का पूर्ण पाठ्यक्रम है आपको सभी विषयो के लिए अलग अलग बुक नहीं लेनी होगी एक ही बुक में आपको सारे विषयो का पाठ्यक्रम उपलब्ध हो जायगा इस बुक के लेखक कांति जैन, महावीर जैन, अंशुल जैन है पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है ।
तीसरी बुक दिशा प्रकासन की है जिसमे Rajasthan Patwari Exam का पूर्ण पाठ्यक्रम है आपको सभी विषयो के लिए अलग अलग बुक नहीं लेनी होगी एक ही बुक में आपको सारे विषयो का पाठ्यक्रम उपलब्ध हो जायगा इस बुक के Dr. rajiv है पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढ़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है ।
चौथी बुक Rai की है जिसमे Rajasthan Patwari Exam का पूर्ण पाठ्यक्रम है आपको सभी विषयो के लिए अलग अलग बुक नहीं लेनी होगी इसमें आपको सारे विषयो का पाठ्यक्रम उपलब्ध हो जायगा पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढ़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है
Best Books For Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021
Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021
Best Books for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021
Rajasthan Patwari Exam Best Courses
The first course is of FLIQI coaching, this coaching is conducted in Jaipur.
- यह ऑनलाइन कोर्स Rajasthan Patwar के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है। रिकॉर्डेड वीडियों क्लासेज – इस कोर्स के अन्तर्गत पाठ्यक्रम के सम्पूर्ण विषयों/टॉपिक्स पर रिकॉर्डेड वीडियों उपलब्ध है।
- इस कोर्स में 9 विषय है-
- Reasoning में 23 टॉपिक्स है।
- Rajasthan GK
- Raj. History में 12 टॉपिक्स है।
- Raj Art & Culture में 24 टॉपिक्स है।
- Raj Geography में 21 टॉपिक्स है।
- Raj Polity में 8 टॉपिक्स है।
- India GK
- Indian History में 14 टॉपिक्स है।
- Indian Geography में 6 टॉपिक्स है।
- Indian Polity में 32 टॉपिक्स है।
- General Science
- Physics में 14 टॉपिक्स है।
- Chemistry में 10 टॉपिक्स है।
- Biology में 18 टॉपिक्स है।
- Current Affair में 14 टॉपिक्स है।
- Mathematics में 9 टॉपिक्स है।
- Computer में 5 टॉपिक्स है।
- English में 5 टॉपिक्स है।
- Hindi में 13 टॉपिक्स है।
- इस कोर्स में कुल 228 टॉपिक्स के वीडियों लेक्चर उपलब्ध है।
- क्विज – इस कोर्स के पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक पर 2-2 क्विज उपलब्ध है और प्रत्येक क्विज में 10 प्रश्न है। इस प्रकार कुल 228 टॉपिक्स की 456 क्विज है तथा उनमें 4560 प्रश्न उपलब्ध है।
- इन प्रश्नों के निरन्तर अभ्यास से प्रत्येक क्लास के साथ-साथ आपकी तैयारी और अधिक मजबूत होती रहेगी।
- सब्जेक्ट मॉक टेस्ट – इस कोर्स के साथ प्रत्येक सब्जेक्ट के मॉक टेस्ट उपलब्ध है। प्रत्येक सब्जेक्ट के 20 मॉक टेस्ट उपलब्ध है तथा प्रत्येक मॉक टेस्ट 40 प्रश्नों का है। इस प्रकार कुल 9 सब्जेक्ट के 180 मॉक टेस्ट में 7200 प्रश्न उपलब्ध है।
- फुल मॉक टेस्ट – मुख्य परीक्षा से पहले तैयारी और अधिक अच्छी हो सके उसके लिए आपकों इस कोर्स के साथ 50 फुल मॉक टेस्ट भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। प्रत्येक मॉक टेस्ट 150 प्रश्नों का है। और इन 50 मॉक टेस्ट में 7500 प्रश्न उपलब्ध है।
- इस प्रकार इस कोर्स में सभी क्विज़, सब्जेक्ट मॉक टेस्ट और फुल मॉक टेस्ट के कुल 19260 प्रश्न उपलब्ध है |
- AI & MI Module – इस मॉडयूल में AI टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स प्रदान किये जा रहे है –
- इसके माध्यम से सब्जेक्ट वाइज और टॉपिक वाइज मार्क्स की ग्राफिकल Report प्रस्तुत की जाएगी |
- मॉक टेस्ट समाप्त होने के बाद एक Analysis (विश्लेषण) रिपोर्ट Generate होगी जिसमे तीन केटेगरी होंगी
- Good
- Average
- Below Average
- इसमें पिछले वर्षो की कट ऑफ और विद्यार्थी के मॉक टेस्ट के स्कोर कार्ड का आंकलन करके, Expected कट ऑफ से तुलना के बाद केटेगरी वाइज (Gen/OBC/SC/ST) रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिसके अनुसार विद्यार्थी स्वयं ही स्वयं का आंकलन कर सकता है|
- ई – नोट्स – मुख्य परीक्षा से पहले रिवीजन करने में आसानी हो इसके लिए आपकों प्रत्येक टॉपिक के ई-नोट्स उपलब्ध करवायें जायेगें।
- इस एप में उपलब्ध PDFs को डाउनलोड कर उनके प्रिन्ट भी निकाले जा सकते है।
- VIP Subscription – इस Subscription में FliQi के सभी कोर्स 1 वर्ष के लिए उपलब्ध
- है |
- वीडियों सोल्यूशन – इस कोर्स के सभी प्रश्नों के उत्तर आपकों वीडियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।
- उन उत्तर के माध्यम से हम उनमें उपस्थित सभी विकल्पों को व्यापक रूप से थ्योरी के माध्यम से विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर रहे है।
- Short (संक्षिप्त) में कहे तो Concept Through question के माध्यम से सभी विकल्प समझायें गये है।
The second option is Utkarsh Classes, in this you will get every subject wise courses.
- The students will get E-Notes which they can highlight, make their own notes in it, and can also search any facts on Google.
- Smart E-books are provided to the students, which are up-to-date with the trends of the exam and covers the entire curriculum comprehensively .
- The students will get Live quizzes based on the topic taught in the class which will help them revise the topics thoroughly and know which segments they are weak in.
- The students will get Video Lectures by subject specialists with a pre-set schedule for the forthcoming classes so that they can make their study-plan in like manner.
- Subject experts will provide solutions for every quiz so that the aspirants can precisely understand each topic from the curriculum.
- The students receive a Class PDF for quick revision in every class. This PDF consists of everything that a teacher writes on the 4K panel while teaching in class.