Home Study Material Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching

Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching

Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching – प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले विद्यार्थियों को Best Online Courses and Coaching को जानने में दिक्क्त आती है तो हम आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Experts की राय लेकर आपके लिए हर प्रतियोगी एग्जाम की बेस्ट बुक्स और कोर्सेज प्रोवाइड करेंगे इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching के बारे में बतायंगे जिससे पढ़कर आप 100 % सिलेक्शन ले सकते है।

यदि आप Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं, हम आपको Rajasthan Computer Teacher Bharti परीक्षा से संबंधित सभी Best Online Courses and Coaching बताएंगे, इसके लिए आपको लेख को पूरा पढ़ना होगा।

Rajasthan Computer Teacher Exam Form Fill Last Date

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) ने अभी तक ऑनलाइन फॉर्म जारी नहीं किये है फॉर्म आते ही हम आपको सूचित कर देंगे उसके लिए आप रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहे।

Name of Exam Authority Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Exam Form Start DateUpdate Soon
Exam Form Last DateUpdate Soon
Pay Exam Fee Last Date Update Soon
Form ModeOnline
Name of ExaminationsRajasthan Computer Teacher Exam 2021
Article FocusRajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching
Exam DateUpdate Soon
Admit Card5-7 Days Before Exam
Official Weblinkrsmssb.rajasthan.gov.in

How To Fill Rajasthan Computer Teacher Exam Form

  • अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेगे जिनके पास SSO ID नहीं है उन्हें पहले अपनी SSO ID बनानी होगी ।
  • इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recuirtment पर संबंधित परीक्षा के Apply now link पर Click करेंगे
  • Apply now link पर Click करने के बाद अपना आवेदन भरेगे ।
  • आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर लेयदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है ।
  • त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है ।
  • अभ्यर्थी सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नही किया जा सकेगा ।
  • OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग / ए.टी.एम . कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई – मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है ।
  • आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा ।
  • ऐसी स्तिथि में आपको आर्टिकल के निचे हेल्पलाइन नंबर दिए गए ह जिन पर आप कॉल करके अपने आवेदन के बारे में जान सकते है।
  • आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें ।

Syllabus For Rajasthan Computer Teacher Exam

सामान्य ज्ञान

1. राजस्थान का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक-आर्थिक विकास: राजस्थान के प्रमुख भौगोलिक विभाग, वनस्पति और मिट्टी, प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, पशुधन, वन्य जीवन और इसके संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख राजस्थान में सिंचाई परियोजनाएं, हस्तशिल्प, विकास कार्यक्रम और राज्य सरकार की योजनाएं, बिजली और जनसंख्या के विभिन्न संसाधन।

2. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और विरासत –राजस्थान का इतिहास, राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थान, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाटक, लोक देवी-देवता, लोक संगीत और नृत्य, मेले और त्यौहार, सीमा शुल्क, आभूषण, प्रसिद्ध किले, मंदिर और हवेली, राजस्थान के संत, पेंटिंग- राजस्थान के विभिन्न स्कूल, प्रमुख पर्यटन केंद्र और विरासत संरक्षण। 3. राजस्थान और भारत की वर्तमान घटनाएं और मुद्दे, सक्रिय विंडोव सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में प्रमुख विकास।

सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और गणित

  1. डेटा का संग्रह, वर्गीकरण, सारणीकरण और आरेखीय प्रस्तुति। केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय, फैलाव, क्षण।
  2. सहसंबंध और प्रतिगमन: सहसंबंध और इसके गुणांक, रैखिक प्रतिगमन।
  3. नमूना सर्वेक्षण का डिजाइन: नमूना इकाई, नमूना फ्रेम, नमूना अंश, प्रतिस्थापन के साथ और बिना नमूनाकरण, जनसंख्या पैरामीटर और नमूना अनुमानक, सरल यादृच्छिक नमूनाकरण, स्तरीकृत यादृच्छिक नमूनाकरण, व्यवस्थित नमूनाकरण, क्लस्टर नमूनाकरण।
  4. समय श्रृंखला विश्लेषण: घटक, प्रवृत्ति का मापन, मौसमी, चक्रीय और अनियमित विविधताएं,
  5. सूचकांक संख्या: सूचकांक संख्याओं के उपयोग, प्रकार और सीमाएं, सूचकांक संख्याओं का निर्माण, सरल और भारित कुल विधि, सरल और भारित औसत मूल्य- रिश्तेदार, चेन बेस इंडेक्स नंबर, बेस शिफ्टिंग, कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स नंबर।
  6. महत्वपूर्ण सांख्यिकी: महत्वपूर्ण आंकड़ों का संग्रह-मृत्यु दर और प्रजनन दर के उपाय, जनसंख्या वृद्धि।
  7. भारत और राजस्थान में सांख्यिकीय प्रणाली और सांख्यिकीय संगठन: राष्ट्रीय लेखा प्रणाली (एसएनए), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएस एंड पीआई), केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ), राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ), भारत के महापंजीयक ( आरजीआई), नीति आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और निदेशालय अर्थशास्त्र और सांख्यिकी, राजस्थान (डीईएस)।
  8. आर्थिक अवधारणाएं: मांग और आपूर्ति का कानून, लोच की अवधारणा, मांग की मांग, विभिन्न बाजारों के तहत मूल्य निर्धारण, राष्ट्रीय आय, आर्थिक विकास और योजना, मुद्रास्फीति, धन, बैंकिंग और वित्तीय समावेशन
  9. राजस्थान की अर्थव्यवस्था: कृषि, उद्योग, पशुधन, बुनियादी ढांचा विकास, सार्वजनिक वित्त, राज्य की आय, गरीबी, बेरोजगारी और मानव विकास।
  10. प्रारंभिक गणित: दशमलव अंश, प्रतिशत, दर और अनुपात, औसत, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, वर्गमूल।
  11. कंप्यूटर की मूल बातें: एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, इंटरनेट का बुनियादी ज्ञान।

Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching

Rajasthan Computer Teacher Bharti की Best Online Courses and Coaching की बात करे तो सबसे बेस्ट कोचिंग FliQI institute है जो जयपुर में संचालित है जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच उपलब्ध है FliQi राजस्थान का एकमात्र कोचिंग institute हे जिसमे कंप्यूटर टीचर के ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज उपलब्ध है

Rajasthan Computer Teacher Bharti Best Online Courses and Coaching

यह ऑनलाइन कोर्स कम्प्यूटर शिक्षक के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है।

रिकॉर्डेड वीडियों क्लासेज – इस कोर्स के अन्तर्गत पाठ्यक्रम के सम्पूर्ण विषयों/टॉपिक्स पर रिकॉर्डेड वीडियों उपलब्ध है।

इस कोर्स में निम्न विषय है- 

DBMS ,C Programming, C++ Programming(Including OOPs), Data Communication, Networking & Security, Operating System, Computer Fundamental, Software Engineering, HTML, Rajasthan GK,Raj. History में 19 टॉपिक्स है , Raj Art & Culture में 25 टॉपिक्स है ,Raj Geography में 22 टॉपिक्स है।

क्विज – इस कोर्स के पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक पर 2-2 क्विज उपलब्ध है और प्रत्येक क्विज में 10 प्रश्न है। 

इन प्रश्नों के निरन्तर अभ्यास से प्रत्येक क्लास के साथ-साथ आपकी तैयारी और अधिक मजबूत होती रहेगी।

सब्जेक्ट मॉक टेस्ट – इस कोर्स के साथ प्रत्येक सब्जेक्ट के मॉक टेस्ट उपलब्ध है। प्रत्येक सब्जेक्ट के 20 मॉक टेस्ट उपलब्ध है तथा प्रत्येक मॉक टेस्ट 40 प्रश्नों का है। 

फुल मॉक टेस्ट – मुख्य परीक्षा से पहले तैयारी और अधिक अच्छी हो सके उसके लिए आपकों इस कोर्स के साथ 50 फुल मॉक टेस्ट भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। 

AI & ML Module – इस मॉडयूल में AI टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स प्रदान किये जा रहे है –

इसके माध्यम से सब्जेक्ट वाइज और टॉपिक वाइज मार्क्स की ग्राफिकल Report  प्रस्तुत की जाएगी | 

मॉक टेस्ट समाप्त होने के बाद एक Analysis (विश्लेषण) रिपोर्ट Generate होगी जिसमे तीन केटेगरी होंगी 

Good 

Average

Below Average 

इसमें पिछले वर्षो की कट ऑफ और विद्यार्थी के मॉक टेस्ट के स्कोर कार्ड का आंकलन करके, Expected कट ऑफ से तुलना के बाद केटेगरी वाइज (Gen/OBC/SC/ST) रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिसके अनुसार विद्यार्थी स्वयं ही स्वयं का आंकलन कर सकता है|

ई – नोट्स   – मुख्य परीक्षा से पहले रिवीजन करने में आसानी हो इसके लिए आपकों प्रत्येक टॉपिक के ई-नोट्स उपलब्ध करवायें जायेगें।

इस एप में उपलब्ध PDFs को डाउनलोड कर उनके प्रिन्ट भी निकाले जा सकते है।

VIP Subscription – इस Subscription  में  FliQi के सभी कोर्स 1 वर्ष के लिए उपलब्ध 

है |

वीडियों सोल्यूशन – इस कोर्स के सभी प्रश्नों के उत्तर आपकों वीडियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।

उन उत्तर के माध्यम से हम उनमें उपस्थित सभी विकल्पों को व्यापक रूप से थ्योरी के माध्यम से विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर रहे है।

Short (संक्षिप्त) में कहे तो Concept Through question के माध्यम से सभी विकल्प समझायें गये है।

Best Books For Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021

Best Books for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021

Rate this post
Previous articleBest Books For FSSAI Various Exam 2021
Next articleRajasthan Police Constable online Recruitment 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here