Home Current Affairs Current Affairs – 04/01/2020

Current Affairs – 04/01/2020

Current Affairs - 04_01_2020

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 62 शहरों में लगेंगे 2,636 चार्जिंग स्टेशन –

FAME India Scheme (फेम इंडिया योजना) के तहत केंद्र सरकार ने 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है। इनमे से सर्वाधिक 317 चार्जिंग स्टेशन महाराष्ट्र में स्थापित किये जायेंगे। इसका उद्देश्य देश में विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देना है। कैबिनेट मामलों की आर्थिक समिति ने FAME (Faster Adoption & Manufacturing of Electric (and hybrid) Vehicles) योजना के दूसरे संस्करण को मंज़ूरी दी है। इसके लिए 2022 तक के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंज़ूर किये गये हैं।FAME II योजना FAME India I का विस्तृत स्वरुप है, इस योजना को पहली बार 1 अप्रैल, 2015 को लांच किया गया था।

नई दिल्ली 28वां विश्व पुस्तक मेला 2020 –

नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला इस बार मुख्य रूप से इस बात पर केंद्रित होगा कि महात्मा गांधी ने अपने लेखन से अनेक पीढ़ियों के लेखकों को किस तरह प्रभावित किया। इस पुस्तक मेले का आयोजन प्रगति मैदान में किया जायेगा। यह नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का 28वां संस्करण होगा, इसकी थीम “विशेष आवश्यकताओं वाले पाठक” रखी गयी है। ITPO के सहयोग से नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा किया जाएगा। नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना सरकार ने 1957 में की गयी थी। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन उच्च शिक्षा विभाग के तहत कार्य करती है।

भारत सरकार ने DAY-NULM के तहत फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए –

भारत सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। DAY-NULM में देश भर की 44 लाख महिलाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। पिछले पांच वर्षों में 12 लाख लोगों ने प्रशिक्षण लिया है और लगभग 5.06 लाख लोगों को सरकार ने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए धन दिया है।
फ्लिपकार्ट की स्थापना : अक्टूबर 2007

केरल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला देश का पहला राज्य बना –

केरल नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया। पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली के आलावा कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी अपने राज्यों में सीएए लागू नहीं करने की घोषणा की है। इस प्रस्ताव को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा सदन में पेश किया गया और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने भी इसका समर्थन किया।
केरल के मुख्यमंत्री : पिनाराई विजयन
राज्यपाल : आरिफ मोहम्मद खान
राजधानी : तिरुवनंतपुरम

Source: The Hindu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here