Home Study Material Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021- डिअर स्टूडेंट Bihar Staff Selection Commission ने हाल ही में Bihar Mines Inspector MI Exam का नोटिफिकेशन जारी किया है BSSC ने 100 पदों पर Mines Inspector MI की भर्ती के लिए छात्रों से online आवेदन मांगे है इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2021 से 22 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है

हम आपको सूचित करना चाहते है कि Mines Inspector MI की 100 पदों पर भर्ती आ रही है उसकी तयारी के लिए बेस्ट बुक कोनसी रहेगी किस प्रकार तयारी करनी है एग्जाम से लेकर स्टूडेंट की सारी समस्याओ को ध्यान में रखते हुए हम experts की राय लेकर आपके लिए 3 ऐसी बेस्ट बुक लेकर आये है जिसे पढ़कर आप 100 % सिलेक्शन ले सकते है आपको बता दे कि हम आपको हर सरकारी एग्जाम की बेस्ट बुक के बारे में बताते है उसके लिए आप uniresult.co.in को रेगुलर बेसिस पर फॉलो कर सकते है

जो छात्र BSSC Mines Inspector MI की तयारी कर रहे है उनका इंतजार अब ख़त्म हो चूका है अगर आप Mines Inspector MI की भर्ती के बारे में जानना चाहते हे तो आप सही जगह पर है हम आपको Mines Inspector MI भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी देंगे उसके लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े

(27-09-2021) Notification – Dear Student Bihar Staff Selection Commission has recently issued notification of the Bihar Mines Inspector MI Exam BSSC has sought online applications from students for recruitment of Mines Inspector MI on 100 posts. Eligible candidates can apply online from 20 September 2021 to 22 October 2021 for this recruitment age limit is 21 to 40 years.

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021

BSSC Mines Inspector MI Exam Form Last Date

Name of Exam Authority Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Exam Form Start Date20-09-2021
Exam Form Last Date20-10-2021
Pay Exam Fee Last Date 22/10/2021
Form ModeOnline
Name of ExaminationsBihar Mines Inspector MI Exam
Article FocusBest Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021
Exam DateUpdate Soon
Admit Card5-7 Days Before Exam
Official Weblinkwww.onlinebssc.com

How To Fill BSSC Mines Inspector MI Exam Form

  • अभ्यर्थी ओरिजिनल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाए
  • इसके पश्चात् Dashboard पर APPLICATION FORM PROCESS LINK FOR MINES INSPECTOR (NON GAZETTED) पर link Here पर Click करेंगे
  • इसके पश्चात् अगर आप BSSC में पहले से regiestred है तो लॉगिन पर क्लिक करेंगे अगर नहीं हे तो नई registration पर Click करेंगे
  • registration करने के बाद अपना आवेदन भरेगे ।
  • आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले
  • यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है ।
  • त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक पुनः अपने आवेदन का Preview देख कर यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां पूर्ण रूप से सही है ।
  • अभ्यर्थी सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नही किया जा सकेगा ।
  • OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा ।
  • अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग / ए.टी.एम . कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई – मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है ।
  • आवेदन Submit करने एवं फीस जमा कराने के बाद भी यदि आवेदन पर Transaction Failed आ रहा है तो आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा ।
  • ऐसी स्तिथि में आपको आर्टिकल के निचे हेल्पलाइन नंबर दिए गए ह जिन पर आप कॉल करके अपने आवेदन के बारे में जान सकते है।
  • आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें ।
 How To Fill BSSC Mines Inspector MI Exam Form

Fee Details For BSSC Mines Inspector MI Exam Form

categoryApplication Fee
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 750 रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ( सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए ) 200 रूपये
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु 750 रूपये
सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए ( अनु ० जाति / जनजाति के समान ) 200 रूपये
सभी श्रेणी की महिलायें ( सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए ) 200 रूपये

परीक्षा शुल्क जमा करते समय परीक्षा शुल्क की राशि पर Processing Charge एवं Service Tax अभ्यर्थी द्वारा अलग से वहन किया जायेगा , यथा ऑनलाइन ( Credit Card / Debit Card / Net Banking आदि से ) जमा किये जाने पर संबंधित बैंक के द्वारा निर्धारित Processing Charge एवं Service Tax अलग से देय होगा ।

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे ( Online Payment Gateway ) के माध्यम से दिनांक -20.09.2021 से 21.10.2021 तक जमा किया जा सकेगा । अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करने से संबंधित प्रमाण पत्र ( पावती रसीद ) अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं आयोग द्वारा माँगे जाने पर समर्पित करेंगे । परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किये जायेंगे , साथ ही साथ अहस्तांतरणीय होंगे । और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Full Notification Fee Details

Age limit For BSSC Mines Inspector MI Exam Form

न्यूनतम आयु21 ( इक्कीस ) वर्ष
अधिकतम आयु
(i) अनारक्षित वर्ग ( पुरूष )37 वर्ष
(ii) अनारक्षित वर्ग ( महिला ) 40 वर्ष
(iii) पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरूष / महिला ) 40 वर्ष
(iv) अनु 0 जाति / अनु ० जनजाति ( पुरुष / महिला ) 42 वर्ष
  • सरकारी सेवकों को जो 03 ( तीन ) वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों , उच्चतर वेतनमान की सेवा / संवर्ग में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 ( पाँच ) वर्षों की छूट अनुमान्य है।
  • विकलांगों को उक्त अधिकतम उम्र सीमा में 10 ( दस ) वर्षों की छूट अनुमान्य है ।
  • भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 03 ( तीन ) वर्षों तथा प्रतिरक्षा सेवा में बितायी गयी सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 53 ( तिरेपन ) वर्ष से अधिक नहीं हो ।

Eligibility For BSSC Mines Inspector MI Exam Form

Post NameEligibility
BSSC Mines Inspector MI Examअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यताप्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा (Diploma in Mines and Mines Surveying from Any Recognized Institute in India)
किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक (Degree in Geology from Any Recognized University in India.)

अभ्यर्थी जिस संस्थान का डिप्लोमा प्रमाण पत्र समर्पित करेंगे उस संस्थान का AICTE से मान्यताप्राप्त होने से संबंधित साक्ष्य संलग्न करना अनिवार्य है । निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से इतर योग्यताधारी अभ्यर्थियों के अभ्यर्थित्व पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।

Selection Process For BSSC Mines Inspector MI Exam

पत्रविवरण कुल अंकसमय
प्रथम सामान्य अध्ययन 100 03 घंटे
द्वितीयखनन एवं खान सर्वक्षण अथवा भूतत्व 100 03 घंटे
तृतीयभारत के खनन विधान तथा नीतियाँ 100 03 घंटे

प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से उपलब्ध रिक्तियों को 05 ( पाँच ) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा । परीक्षा हेतु निधारित विषय का पाठ्यक्रम शीप ही आयोग के वेबसाईट पर प्रकाशित किया जायेगा ।

Qualifying Marks

वर्ग प्रतिशत
सामान्य वर्ग 40 %
पिछड़ा वर्ग38.5%
अन्य पिछड़ा वर्ग34%
अनु. जाति / जनजाति32%
महिला (सभी वर्ग)32%
दिव्यांग (सभी वर्ग)32%

Post Details

Post Name Mines Inspector
General41
OBC11
EBC 19
EWS10
OBC Female03
SC15
ST01
Total100

Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam

अब हम बात करते है Mines Inspector MI की 3 ऐसी बुक्स की जिनके बारे में आप जानना चाहते है सबसे पहले हम बात करते है उस बुक की जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वह है EDUGORILLA के 16 सोल्वड पेपर जिसमे पिछले सालों में हुयी एग्जाम के सारे Question सम्मिलित है इस बुक के लेखक Mr. Rohit Manglik है इस बुक में 406 page तथा पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढ़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है।

दूसरी बुक kiran publication की है जिसमे पिछले सालों 2005 To 2020 में हुयी एग्जाम के सारे Question सम्मिलित है इस बुक के लेखक kiran है इस बुक में 744 page तथा पूरी बुक हिंदी में है जिससे पड़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है । और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है। kiran publication सभी एग्जाम (BSSC,BPSSC,CSBC,DRDA And Other Bihar State Exams Solved Papers 2005-2020 Hindi Medium में प्रकासित करती है ।

तीसरी बुक रुक्मिणी की है जिसमे Mines Inspector MI परीक्षा का पूर्ण पाठ्यक्रम है आपको सभी विषयो के लिए अलग अलग बुक नहीं लेनी होगी एक ही बुक में आपको सारे विषयो का पाठ्यक्रम उपलब्ध हो जायगा इस बुक में 500 page तथा पूरी बुक हिंदी में है जिससे पढ़ने में आसानी होगी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर बुक के बारे में जान सकते है ।

Important Link for BSSC Mines Inspector MI Exam

Download full Notification click here

Online Form Apply Link

Download Admit Card Click Here (Available Soon)

Official Website

Best Books For Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021

Best Books for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021

FAQ For BSSC Mines Inspector MI Exam

1. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि कब है ?

Ans. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि – 22-10-2021

2. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा कब है ?

Ans. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा नवंबर या दिसंबर month में होने की संभावना है अभी तक कोई तिथि decide नहीं हुई है दिनांक आते ही हम आपको यहां प्रोवाइड करवा देंगे

3. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा का एडमिट कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें ?

Ans. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा का एडमिट कार्ड आप निचे ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है या ओरिजनल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है

4. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तक कोनसी है ?

Ans. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा 2021 के लिए3 ऐसी बुक्स की जिनके बारे में आप जानना चाहते है तो आप uniresult.co.in पर जाए वहां आपको 3 बेस्ट पुस्तकों के बारे में बताया गया है

5. BSSC Mines Inspector MI परीक्षा 2021 के लिए पूर्ण अधिसूचना डाउनलोड कहा से करें?

हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं यदि आपको अभी भी Best Books for BSSC Mines Inspector MI Exam 2021 के बारे में कोई संदेह है तो आप नीचे टिप्पणी कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे और आप हमारे ईमेल पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं ।

Helpline Number

श्री रविन्द्र कुमार, भा. पु. से., अध्यक्ष

संपर्क दूरभाष: (0612)-2227727.  फैक्स: (0612)- 2225736.

श्री ओम प्रकाश पाल, भा. प्र. से., सचिव

संपर्कदूरभाष: (0612)-2220359.  फैक्स: (0612)- 2225736.

Rate this post
Previous articleBest Books for Rajasthan Gram Sevak Exam 2021
Next articleBest Books for UPTET Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here